हलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी नई पोस्ट में जहां हम आपको कुछ शानदार Shayari For Arts Students उपलब्ध कराएंगे। आजकल बच्चो में अपनी stream को अच्छा साबित करने के लिए काफी इच्छा होती है। 



Shayari for Arts Students 

अगर आप इस आर्टिकल “Shayari For Arts Students” पर है तो आप जरुरु Arts के Student होंगे। और आप भी कुछ अच्छी शायरी अपने दोस्तों के सामने सुनाने को उत्सुक होंगे।  

आजकल सभी बच्चो में अपने विषय को लेकर काफी उत्सुकता रहती है। चाहे वो maths, Biology, Commerce, या फिर Arts के ही क्यों न हो। निचे हमने आपके लिए 10 से जाएदा अच्छी शायरी उपलब्ध कराई है। 

Latest Shayari for Arts Students

फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है। ?

Conclusion – Arts Student Shayari

तो यह थी कुछ शानदार शायरियां जो की आपको जरूर पड़नी चाहिए।  अगर आपको भी हमारी Shayari For Arts Students का यह collection पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने Arts Class वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post