देखिये अगर आप अभी जाकर Google में search करते है की Freelancing website तो आपके सामने ढेरो websites खुल कर आ जाएगी पर फिर बात तो वही आती है न आपको कैसे पता कौन सी website इनमे से best है किस website में आपको अच्छा पैसा मिलेगा इसलिए आज का हमारा ये article आपकी बहुत help करेगा ये जानने में की best freelance platforms कौन है आपके लिए Freelancing शुरू करने के लिए ।
और आज हम यहां जिन websites के बारे में बात करेंगे वे 100% genuine websites है जिनमे पहले से ही लाखो लोग काम करके पैसा कमा रहे है । और आप भी इन websites पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते है और जानते है Top Freelancing sites के बारे में –
Top 10 Best Freelancing Websites In Hindi-
1-Fiverr–
Fiverr एक बहुत ही popular freelancing websites में से एक है जहाँ आपको लगभग हर तरीके के काम मिल जायेंगे यह website 250 से अधिक categories में work प्रदान करती है।
अगर आपके पास कोई खास skills नहीं भी है तो तब भी आप इसपर काम कर सकते है क्योकि बहुत सारे works ऐसे भी होते है जिनमे किसी खास skill की जरूरत नहीं होती है है जैसे simple copy paste और typing work ।
और अगर आप इसमें अपना 100% देते है तो आप सच में अच्छा पैसा कमा सकते है । Fiverr आपको free tutorials भी provide करता है जिनसे आप सिख सकते है की कैसे काम करना है अगर आप Fiverr में फ्रीलांसिंग स्टार्ट करना चाहते है तो एक बार इसके tutorials को जरूर देख ले ।
और अगर आप एक सर्च कर रहे है Best freelance websites for beginners तो Fiverr आपके लिए काम स्टार्ट करने के लिए सबसे बेस्ट होगी
2-Upwork–
अब हम बात कर रहे है Upwork के बारे में ये भी उन बेहतरीन sites में से एक है जिसमे आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है । यह भी आपको हर तरीके के काम मिल जायेगे Upwork के साथ Microsoft, Airbnb , GE , BISSEII and GoDaddy जैसी बड़ी कम्पनिया काम करती है । इसमें आपको web, mobile and software development और web design , sales marketing, customer service , Typing , Writing , Editing , Graphic design जैसे लगभग हर तरीके के काम होते है ।
3-Toptal–
यदि आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजाइनर, finance experts, product managers वाले highly skilled freelancer हैं, तो Toptal एक आपके लिए एक बेस्ट freelance website है । Toptal का कहना है की वो Globaly बेस्ट 3% freelancers को hire कर सकती है और आप भी उनमे से एक बन सकते है अगर कड़ी मेहनत करेंगे तो ।
4-PeoplePerHour–
जैसे की दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है Peopleperhour एक ऐसी website है जो freelancers को घंटे के हिसाब से payment करती है ये freelancing website भी बिलकुल फ्री है इसमें करींब 3 मिलियन से भी ज्यादा freelancer काम करते है और करीब 150 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की earning कर चुके है यह से freelancer तो आप भी यह काम कर सकते है ।
5–Simply Hired–
Simply Hired एक ऐसी freelancing sites है जिसमे आप अपने आस पास के एरिया में भी work ढूढ सकते है और इसके साथ साथ इसके खुद के ब्लॉग है जिनसे आप चीज़े सीख सकते है अपना खुद का resume बना सकते है । ये website आपके लिए काफी helpful होगा यदि आप किसी खास स्किल के लिए जॉब find कर रहे है तो ।
6-Freelancer–
Freelancer एक बहुत बड़ी freelancing site है जहा पर 33 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव फ्रीलांसर है और यह आपको 1800 से भी ज्यादा categories मिलेगी काम आपको जिस field में interest है या आपकी जो skills है उसके according आप काम कर सकते है ।
फ्रीलांसर के साथ बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया भी जुडी है जो इसपर अपने project डालती है जैसे Facebook , Amazon , IBM , Deloitte etc.
7-Aquent–
Aquent high quality work के लिए जाना जाता है digital और marketing work के लिए इसमें सबसे ज्यादा काम होता है । Aquent एक बहुत पुरानी freelancing site है जो करीब 1986 में develop की गयी थी । Aquent में work करने के लिए आपके पास skill होना बहुत जरुरी है mainly ये उन Freelancer को hire करती है जिन्हे 2 या उससे ज्यादा साल का experience हो ।
8-Guru–
Guru में आप free में रेजिस्ट्रेड कर सकते है इसमें लगभग 3 मिलियन से भी ज्यादा Freelancer जुड़े हुए है यहां पर आपको web development, writing, architecture जैसी बहुत सी categories मिल जाती है ।
9-Writer Access–
अगर आप बनाना चाहते है Freelance Writer तो ये आपके लिए best place है यहां आपको सभी तरीके के writing work मिल जाते है जैसे Content writing , copy writing , story writing , technical writing etc .
और इस Website के पास अपने बहुत सारे टूल्स है जैसे content analytics, keyword optimization, and content planner जिससे की Freelancer अच्छा content लिख सके ।
10-99Designs–
जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है ये Website सबसे ज्यादा focus करती है Designing job पर जैसे freelance graphic designer , freelance web designer , Logo , Cloth , Phone design etc तो अगर आपके अंदर भी इस तरीके की creativity है तो आप अपने को इस Website के जरिये दिखा सकते है यहां से आपको अच्छा पैसा भी मिलता है ।
Conclusion-
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Best Freelancing Sites के बारे में बताया जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है लेकिन तभी जब आप इसमें अपना 100% देंगे ये तो आप जानते ही होंगे की बिना मेहनत के कुछ भी पॉसिबल नहीं तो मेहनत करते रहिये परिणाम अपने आप देखेगा ।
अगर आपके किसी भी तरह के कोई question या Doubts हो तो आप बेझिजक हमसे पूछ सकते है, तो आप social media के जरिये हमसे जुड़ सकते है आप हमें मेल भी कर सकते है।
Post a Comment